अब 2025 में आने वाला जो पूरा सिनेमा है ना इसको एक्सपीरियंस करने के बाद मुझे समझ में आया कि इस साल कुछ नहीं था। नहीं, सच बता रहा हूं। कांतारा चैप्टर वन को अगर छोड़ दो ना तो दो चार ही पिक्चर होंगी जो तुम्हारे दिमाग में रजिस्टर हुई होंगी। इनफैक्ट मॉकटेल पर सिर्फ वही मूवी है जिसको परफेक्शन इतना ज्यादा स्कोर किया हुआ है। लेकिन 2026 से मैं शायद थोड़ी उम्मीद लगा सकता हूं क्योंकि बड़ी रिलीजेस तो हैं। स्टार्ट करते हैं जनवरी से। तो 9 जनवरी को रिलीज हो रही है प्रभास की पहली मूवी राजा साहब। ये मूवी टेक्निकली इसी साल आ जानी चाहिए थी, लेकिन इसको कुछ कारणवश डिले कर दिया गया। राजा साहब उन मूवीज में से है जिसको हॉरर कॉमेडी करके बताया जा रहा है। लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि न तो इसमें हॉरर ठीक से हो रहा है और न ही कॉमेडी। मैं फिर भी अपने जजमेंट को थोड़ा सा रिजर्व रखना चाहूंगा जब तक ये मूवी रिलीज नहीं हो जाती है। लेकिन हां, अगर दो हज़ार छब्बीस में प्रभास की किसी मूवी के लिए एक्साइटेड हूं तो वो फौजी ही होगी। तेईस जनवरी को आ रही है बॉर्डर टू। सनी पाजी एक बार फिर से रिटर्न कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनके सोल्जर्स की टीम थोड़ी यंग है। इसमें वरुण धवन, दलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के लड़के आहान शेट्टी भी हैं, जो मोस्ट लाइकली उनका जो कैरेक्टर था, उनका बेटे का रोल प्ले करेगा। ये वही रिपब्लिक डे वाले वीकेंड पर रिलीज होगी तेईस जनवरी को और देखते हैं। इसका प्रोमो वगैरह जब आएगा तो उससे काफी अच्छा आइडिया लगेगा कि एक्चुअली मूवी में सब्स्टेंस है या फिर सिर्फ कैश ग्राब बनाने की कोशिश करी है। छः फरवरी को आ रही है वध टू। पर्सनली मुझे वध का फर्स्ट पार्ट काफी अच्छा लगा था। जिस तरह से पूरी कहानी को लिखा गया था, जिस तरह से वो अनफोल्ड होती है इट इज क्वाइट ए गुड मूवी। अगर तुम लोगों ने नहीं देखे तो आई वुड डेफिनेटली रिकमेंड यू टू वॉच वध का फर्स्ट पार्ट। इसके एक हफ्ते बाद तेरह फरवरी को शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की अगली मूवी इनका नया कोलैबोरेशन ओ रोमियो रिलीज हो रही है। ये विशाल भारद्वाज की स्टैंडर्ड मूवीज की तरह नहीं होने वाली। इसको थोड़ा कमर्शियल बनाने की कोशिश करी है तो हो सकता है इसमें वो मसाला वाली चीजें ऐड करी गई हो। रंदीप हुड्डा, तृप्ति टिमरी, विक्रांत मसेह और दिशा पटानी ये इसकी कास्ट है तो मतलब समझ में नहीं आ रहा फिलहाल क्या है। पहले इस मूवी का नाम अर्जुन उत्साह था। मैं विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर दोनों का ही फैन हूं, तो मैं देखना चाहता हूं। हैदर मुझे काफी पसंद आई थी। कमीने मुझे बहुत पसंद है, सो देखते हैं, देखते हैं। और देखो ये दोनों मूवीज तो हो गई लेकिन एक पिक्चर और है जिसका नाम रोमियो होना चाहिए था। लेकिन वो नहीं हो सकता क्योंकि कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की जो आशिकी थ्री होने वाली थी वो अब रिलीज होगी। इसका नाम क्या होगा अभी तक क्लियर नहीं किया गया है। उसी को लेकर हाइप बना रहे हैं। हालांकि इसी साल इसको लेके आ रहे थे ये लोग। बट क्योंकि सैयारा से इसका प्लॉट थोड़ा ज्यादा रिसेम्बल कर गया। कोई पगला आशिक और वो सारी चीजें तो फिर इसको फरवरी में डाल दिया। ये थर्ड वेव इस कमिंग। नहीं थर्ड तो हो गई, फोर्थ, फोर्ट इज कमिंग। कितनी आएंगी भाई? चार मार्च को आ रही है मैं मेरी पत्नी और वो टू। जो राजपाल यादव वाली मूवी थी उसका सीक्वल बनाया गया है। लेकिन इस बार आयुष्मान खुराना, वामिका गबी और सारा अली खान ये तीन इसकी कास्ट के पार्ट होंगे और कहानी वही लव ट्रायंगल को फॉलो करेगी। बट इसमें रोल थोड़े रिवर्स हो जाएंगे। जैसा मैं समझ पा रहा हूं तो मतलब उसमें एक दो लड़के और एक लड़की वाला सीन था। इसमें दो लड़कियां और एक लड़के। क्या बोल रहा हूं मैं? और बॉर्डर टू के दो ही महीने बाद, दो महीने से भी कम टाइम के बाद सनी पाजी एक बार फिर से रिटर्न करेंगे तेरह मार्च को गबरू मूवी के साथ। मूवी में क्या होगा बहुत अच्छे से नहीं पता, बट विल सी व्हेन इट रिलीजेस। इसके एक हफ्ते बाद इस साल की सबसे बड़ी हाइली एंटिसिपेटेड मूवीज में से एक आने वाली है जिसका नाम है टॉक्सिक। यश केजीएफ चैप्टर टू जो दो हज़ार बाइस में आई थी, उसके बाद अब दो हज़ार छब्बीस में पूरे तीन साल बाद अपनी कोई मूवी लेके आ रहे हैं। तो मतलब हाइप तो बनती है। एंड ऐसा कहा जा रहा है कि कहानी उन्होंने खुद ही हैंडपिक करी है और ये ट्रेडिशनल यश वाली स्टोरी नहीं होने वाली है। इसकी एक छोटी सी ग्लिम्प्स हम लोग ऑलरेडी देख चुके हैं। तो हमको पता है कि मूवी में क्या सेटिंग होगी, क्या कुछ हो सकता है, क्या कुछ एक्सपेक्ट कर सकते हो। बट फिर भी इसका प्रोमो, ट्रेलर अभी सबकुछ आना बाकी है। एंड सिंस इसका जब प्रोमो ड्रॉप हुआ था तब मॉकटेल अच्छे से लॉन्च नहीं हुआ था। तो इसी वजह से इसके प्रोमो पे वन पॉइंट टू के इंटरेस्ट हैं। बट आई एम शोर कि जब इसका टीजर ट्रेलर कुछ आएगा तो ये और बढ़ेंगे। फिर छब्बीस मार्च को आ रही है नानी की पैराडाइस मूवी। इसका एक छोटा सा टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें कुछ ऐसा कहा गया था जो मैं बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं कर रहा था एंड इट टुक मी बाय सरप्राइज। तो मैं चाहता हूं कि मूवी भी वैसे ही इट टेक्स मी बाय सरप्राइज। आई एम होपिंग दैट हैपेंस। लेकिन इसी के एक दिन बाद रामचरण आ रहे हैं पेड्डी मूवी लेके इसका एक छोटा सा थोड़ा सा सा डांस वाली क्लिप रिलीज करी गई थी। तो उसको देख के समझ में आ रहा है कि उनका लुक कैसा होगा और किस तरीके की वाइब के साथ जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ज्यादा टाइम इंतजार की जरूरत नहीं है क्योंकि दो अप्रैल को अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ कोलैब वाली मूवी लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है भूत बंगला। ये मूवी इस साल की स्टार्टिंग में अनाउंस करी गई थी और काफी इंटरनेट ब्रेकिंग वाली चीज हुई थी इसके साथ में। क्योंकि इसकी कास्ट वही है जो भूल भुलैया पार्ट वन की थी। प्लस ये वही हॉरर कॉमेडी वाली चीज के साथ जा रहे हैं। इसमें तबू होने वाली है, पारेश रावल होने वाले हैं। सो मैं इसके लिए थोड़ा एक्साइटेड हूं। जब इसके टीजर वगैरह आएंगे तो उससे बेटर आइडिया लगेगा कि मूवी में क्या कुछ है और कितनी एक्सपेक्टेशन रखनी चाहिए। लेकिन इसी के एक दिन बाद आ रही है इमरान हाश्मी की आवारापन टू शिवम का कैरेक्टर एक बार फिर से मरके जिंदा होने वाला है। स्पॉइलर अलर्ट अगर तुम लोगों ने पहला पार्ट नहीं देखा था तो। और वो इसी कहानी को आगे बढ़ाएंगे। मुझे ये नहीं पता कि क्या होगा, क्या नहीं होगा। लेकिन मैं ये जरूर जानता हूं कि ये अगली वेव होने वाली है। विवि दस अप्रैल को धर्मा प्रोडक्शंस की एक मूवी आ रही है जिसमें लक्ष्य होंगे और अनन्या पांडे के साथ में एक रोमांटिक मूवी होगी। इसका नाम है चांद मेरा दिल। इसके बारे में बहुत ज्यादा इनफार्मेशन नहीं है। बट इट्स हैपनिंग। फिर इसके एक हफ्ते बाद सत्रह अप्रैल को फाइनली फाइनली स्पाई यूनिवर्स की एक मूवी और आएगी। ये इसी साल आनी चाहिए थी। वैसे तो मतलब मैं जब बोल रहा हूंसो इसमें वो पूरी विलेज फील होगी। मूवी के मेन एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं और ये फोकलोर हॉरर मूवी होने वाली है। इसके साथ कॉमेडी का टाइटल अभी अटैच नहीं किया है। बालाजी वाले बना रहे हैं साथ में मिलके टीवीएफ के। उह मतलब हैं कुछ कुछ चीजें जो मूवी के लिए थोड़ा एक्साइटमेंट बनाती हैं। लेकिन साथ में थोड़ा सा ऐसे हेसिटेशन भी है। तो इसका जब तक प्रोमो, टीजर, ट्रेलर के लिए वेट करेंगे। पाँच जून को मूवी आ रही है वरुण धवन उह ओके। इसका नाम है जवानी तो इश्क होना है। वरुण धवन होंगे इसमें साथ में मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े और इस मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं देविद धवन। क्यों करते हैं... वरुण धवन व्हाई डस... व्हाई डू यू नीड टू डू? खैर पापा की पिक्चर है तो मना भी नहीं कर सकते। बट या मतलब यह है। मैं इसके लिए बिल्कुल एक्साइटेड नहीं हूं। फिर पच्चीस जून दो हज़ार छब्बीस को रिलीज हो रही है जूनियर एनटीआर और हमारे प्रशांत नील की ड्रैगन इस मूवी का नाम होना था। बट सो फार इस पर क्लेरिटी नहीं मिली है और ऐसा भी सुनने में आ रहा था कि मूवी को शेल्फ कर दिया गया है, लेकिन फिर भी बोल रहे हैं कि नहीं काम हो रहा है। विल सी विल सी कि कब क्या देखने को मिलता है। एंड चौदह अगस्त पर फिर से एक बार क्लैश होते हुए नजर आ रहा है। पहली मूवी आएगी कार्तिक आर्यन की नाग जिला। ये धर्मा वाले बना रहे हैं। इसको डायरेक्ट करेंगे फुक्रे के डायरेक्टर तो मतलब इसमें फन एलिमेंट होगा। साथ में ये थोड़ा सुपर नेचुरल सुपर हीरो की साइड भी लीन इन करेंगे। मतलब कार्तिक आर्यन जो है वो इच्छादारी नाग का रोल प्ले करने वाले हैं। और इस मूवी के साथ में क्लैश करवा रहे हैं संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल वाली लव एंड वार। ये मूवी पहले टॉक्सिक के साथ में क्लैश करने वाली थी, लेकिन फिर इन लोगों ने इसको डिले करके अब बिठा दिया है नाग जिला के साथ। तो अब या तो नाग जिला मूव करेगी, संजय लीला भंसाली तो मूव करने नहीं वाले क्योंकि वो ऑलरेडी एक बार अपनी रिलीज डेट को शिफ्ट कर चुके हैं। एंड ऐस् फार एस आई थिंक ना तो कार्तिक आर्यन भी नहीं मूव करने वाले। ये क्लैश आई थिंक विल हैपन। तुम डिसाइड कर लेना कि तुम्हें क्या देखना है। मैं तो पहले ही सोच के बैठा हूं और इसमें कोई सोचने वाली बात होनी भी नहीं चाहिए। एक्चुअली ऑफकोर्स मैं नाग जिला देखूंगा भाई। बट नाउ ये आधा साल निकल चुका है और अब हम इस टेरिटरी में आ चुके हैं जहां पर हमको मूवीज पता है कि रिलीज होंगे इसी साल, लेकिन उनकी रिलीज डेट नहीं मालूम है। तो इसी वजह से उन मूवीज को मैं बाद में बताऊंगा और यहां पर जो रिलीज डेट कंफर्म है उनके बारे में पहले बात कर लेते हैं। चार सितंबर को आ रही है मिर्जापुर द मूवी। ये मूवी ना पहली बात तो मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्यों मतलब समझ में आ रहा है मुझे क्यों बन रही है। लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि मूवी क्या बन रही है। पुराने कैरेक्टर्स को रिटर्न लाया जा रहा है। मुन्ना भैया वापस आ रहे हैं। विक्रांत मसीह का जो कैरेक्टर था ना बबलू भैया वाला वो वापस आ रहे हैं और ये तो मर चुके थे ना। तो इन अ वे ये इसका चौथा सीजन नहीं है। ये मूवी के थ्रू पुरी फ्रेंचाइजी को रिबूट मारने की कोशिश कर रहे हैं। मतलब तुम्हें वही कहानी इन अ वे थोड़े डिफरेंट सिनेरियो में देखने को मिल सकती है कि व्हाट इफ मुन्ना भैया नहीं मरे होते, व्हाट इफ बबलू भैया नहीं मरे होते। मतलब इन अ वे ये मूवी के अंदर सबको वापस लाकर उनको एक बहुत बड़ी चीज दे देंगे, जो अभी तक किसी के भी पास नहीं थी शो में और वो है प्लॉट आर्मर। फिर दो अक्टूबर को दो दृश्यं थ्री रिलीज होने वाली है। आई नो इट साउंड्स फक डप, बट दिस इज अव इट इज। मलयालम वाली मलयालम मतलब वो साउथ वाले बेल्ट में रिलीज होगी और ये जो हमारे अजय देवगन वाली है, शायद ऐसा कहा जा रहा है कि नॉर्थ वाली बेल्ट में रिलीज करी जाएगी। डेफिनेटली हिंदी में तो डब नहीं कर रहे हो उसको। तुम्हें कितना भी देखने का कीड़ा हो, सबटाइटल्स मिल जाएंगे। बहुत बड़ी बात है। शोज मिल गए। बहुत बड़ी बात है भाई। बिकॉज दोनों की कहानी ऐसा कहा जा रहा है कि सेम होने वाली है दृश्यं दो काफी फ्रेम टू फ्रेम दृश्यं दो मलयालम वाली से एकदम सेम टू सेम वैसी थी। और ये बुरा भी नहीं है ना बिकॉज दृश्यं दो मलयालम वाली वॉज़ सच अ सुपीरियर मूवी कि मतलब तुम्हें दृश्यं दो में वो चीज रियलाइजेशन ही नहीं होता। तुम्हें लगता है कि दृश्यं दो भी बहुत अच्छी बनी है। तो दृश्यं थ्री के बाद हम लोग सीधे आ चुके हैं नवंबर दिवाली वाले टाइम पे तो ऐसा नहीं हो सकता कि दशहरा पर कोई मूवी रिलीज ना हो। काफी बड़ी बड़ी मूवी रिलीज करी जाती है तो एक्सपेक्ट करना कि यहां पर भी कुछ ना कुछ फिट होगा। लेकिन दिवाली वाली रिलीज कंफर्म्ड है एंड वी ऑल नो दो साल की दिवाली बुक कर चुके हैं रणबीर कपूर और रामायण की पूरी टीम। तो रामायण का पार्ट वन रिलीज हो रहा है छह नवंबर दिवाली को। हो सकता है इसको एक दो दिन आगे पीछे किया जाए, बट फिलहाल के लिए दिवाली बोला है तो मतलब वो छह नवंबर को ही। आई एम रियली एक्साइटेड फॉर दिस वन इनफैक्ट एवेंजर्स डूम्सडे से भी ज्यादा मैं बस देखना चाहता हूं कि विजुअली इन लोगों ने क्या किया है। हाइप भाई थ्रू द रूफ इस मूवी की। इतना बजट लगाया जा रहा है इंडिया का मतलब वर्ल्ड लेवल पर ऑपरेट करता है डी नेक्स्ट स्टूडियो। बड़ी बड़ी मूवीज में उन्होंने वीएफएक्स सीजीआई दिया हुआ है तो है उम्मीद बहुत है इस मूवी से। फिर इसके एक महीने बाद चोबीस दिसंबर को आ रही है शक्तिशालिनी। मैडॉक वालों का जो एमएससी है, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स उसकी एक ही मूवी है जो दो हज़ार छब्बीस में रिलीज होगी। नहीं भेड़िया तू नहीं आ रही है दो हज़ार सत्ताईस पे उसका कंफर्म्ड नहीं है। मैं पर्सनल कांटेक्ट है मेरा तो तुमको पता होगा कि मतलब नहीं अभी दो हज़ार सत्ताईस पे देखेंगे जब उसकी लिस्ट बनाएंगे अगले साल। तो इसी महीने मतलब दिसंबर में ही ये एक्सपेक्ट करके चल सकते हो कि शायद एसआरके की किंग भी ड्रॉप होगी। इसका छोटा सा ग्लिम्प्स हम लोगों ने देखा था एंड वी ऑल नो की एसआरके की मूवी ये कितनी हाइप होनी चाहिए इसकी और कितनी है। फिर इसके बाद अनुराग कश्यप की एक मूवी और भी है जो थिएटर में नहीं रिलीज हो पा रही है। वो है बंदर। ये बॉबी देओल के साथ मिलके इन्होंने बनाई है तो होपफुली अगले साल रिलीज हो जाए। फिर धमाल का फोर्थ पार्ट भी रिलीज होना है। जिसकी शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। जो इसकी कास्ट है उन लोगों ने अपनपता नहीं कब रिलीज होगी। बहुत पहले अनाउंस कर दी गई थी भाई (हंसते हुए) एलसीयू के तो भाई मैं उम्मीद छोड़ चुका हूं। फिर राख नाम का एक शो है। आई एम नॉट शोर कि शो या मूवी है, लेकिन राख इसका नाम है। प्राइम वीडियो पर ड्रॉप होगा। यह एक मर्डर मिस्ट्री, इन्वेस्टिगेशन, थ्रिलर टाइप का है जो फ्रैंकली म-मेरा फेवरेट जॉनर है। मेरे को बहुत पसंद है ये सारी चीजें और अली फजल व्हो इज वन ऑफ माय फेवरेट्स तो वो इसमें स्टार करने वाले हैं। ये भी अगले साल ही कभी ड्रॉप होगा। प्राइम वीडियो ने एक छोटे से ऐसे वीडियो जो होता है ना उनका सिजल रील टाइप का तो उसमें दिखाया था इसको। फिर प्रभास की अगली मूवी फौजी जिसकी शूटिंग वो कंप्लीट कर चुके हैं और अगले साल रिलीज होगी। इसका भी एक हल्का फुल्का ग्लिम्पस हम लोगों ने देखा, मतलब एक पोस्टर दिखाया गया था। ये इंडिपेंडेंस डे के पहले की कहानी होगी। प्रभास का कैरेक्टर भी एक डिस्टिंक्टिव लुक में है। प्लस मूवी को डायरेक्ट हनु राघवपाडी कर रहे हैं जो इससे पहले सीताराम अम्मा बना चुके हैं। मूवी बहुत बढ़िया थी, जिन्होंने देखा है दे ऑल नो। तो मतलब इससे भी थोड़ी एक्सपेक्टेशन तो रख सकते हैं। फिर भाईजान की अगली मूवी बैटल ऑफ गलवान ड्रॉप होने वाली है और भाईजान ने इसके लिए एफर्ट मारा है। मतलब उनकी बॉडी, वॉडी और जो रीसेंट पिक्स उन्होंने अपलोड करी हैं उस से ये समझ में आ रहा है कि इसमें थोड़ा एफर्ट दिया गया है। प्लस ये मूवी ऐसी है जो एफर्ट डिमांड करती है। ये इंडियन आर्मी के एक ऐसे सिनेरियो पे बेस होने वाली है जिसपे अभी तक बहुत ज्यादा रोशनी नहीं डाली गई। मतलब वो इंडिया और चाइना के बीच में थोड़ा कनफ्लिक्ट चल रहा था तो उसमें दो सौ इंडियन सोल्जर्स थे वर्सेस बारह तेरह सौ वो चाइनीज सोल्जर्स तो ये गलवान वैली में जो पूरी बैटल हुई थी, उसको एक्सप्लोर करेंगे। काफी, काफी बढ़िया चीज है। मतलब अगर भाईजान इसमें सही एफर्ट मार करके काम कर लेते तो देखने मजा आएगा। फिर जॉन अब्राहम अपनी फोर्स मूवी के साथ में रिटर्न कर रहे हैं। फोर्स थ्री रिलीज होने वाली है अगले ही साल। इसमें कास्ट क्या होगी नहीं पता। हमको ये पता है कि वो उमम सनम तेरी कसम और अभी आई थी ना एक हैवा, मतलब एक दीवाने की दीवानियत वाले हर्षवर्धन राणे वो भी होंगे। वो जहां तक है नेगेटिव रोल में ही देखने को मिलेंगे, बट अभी तक इस बात का कोई कन्फर्मेशन है नहीं। फिर प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की जय हनुमान भी अगले साल ही रिलीज होनी है। ओल्दो इसका एक पोस्टर ड्रॉप किया गया था, उसके बाद से इस मूवी पर फिलहाल कोई इनफार्मेशन है नहीं। ऋषभ शेट्टी व्हो इस सपोज्ड टू स्टार एस हनुमान जी इस वाली मूवी में, वो अभी तक कांतारा के साथ में बिजी थे। फिर इसके बाद उनको छत्रपति शिवाजी महाराज वाली बायोपिक करनी है और शायद उसके बाद वो इस मूवी पर काम कर पाए। लेकिन इस बीच उनको कांतारा के अगले पार्ट को भी एक्सप्लोर करना है। तो देखते हैं। मतलब इस मूवी पे बहुत ज्यादा इनफार्मेशन नहीं है। कोई बड़ी बात नहीं है अगर इसको पुश करके सत्ताईस या अट्ठाइस में कर दिया जाए तो। फिर नेटफ्लिक्स का एक शो है रक्त ब्रह्मांड करके। इस शो को लेकर भी काफी चीजें सुनने को मिल रही थी कि पता नहीं इसमें बजट वाली प्रॉब्लम हो रही थी। फिर कुछ ऐसे घपला वपला हो गया तो मतलब बजट के प... अभी कुछ था इसमें। इस सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं राही अनिल भरवे लेकिन अभी तक इसके बारे में फिलहाल कोई बहुत कंक्रीट इनफार्मेशन नहीं है कि बन रहा है, नहीं बन रहा है, शेल्फ कर दिया गया है। बट हां अगर आना है तो अगले साल ड्रॉप हो जाएगा। इसी के साथ राही अनिल भरवे का एक और शो है जो कि प्राइम वीडियो पर बना हुआ है, गुलकंदा टेल्स। उन्होंने बनाकर कंप्लीट कर दिया है। प्राइम वीडियो वाले पता नहीं क्यों ड्रॉप नहीं कर रहे। गुलकंदा टेल्स एक पीरियड फिक्शन उमम कॉमेडी टाइप की चीज है। लेकिन यार राई के बाकी प्रोजेक्ट्स की तरह इसपे बहुत ज्यादा इनफार्मेशन नहीं है अभी। फिर एक मिनट लेना चाहता हूं तुम लोगों का। स्वागत करो इंडिया के आर आर मार्टिन का। मैं बात कर रहा हूं लोकेश कनगराज की। इनकी एक मूवी आ रही है जिसमें डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं, एक्ट कर रहे हैं। इस मूवी का नाम है डीसी, जो कि एक गैंगस्टर लव स्टोरी होगी और इसमें मेन प्रोटैगोनिस्ट का रोल लोकेश कनगराज प्ले कर रहे हैं। उसके बाद ये मूवी डायरेक्ट करेंगे या नहीं ये नहीं पता हमको। ब्रो इज डूइंग एवरीथिंग। इससे पहले तक बंदा रजनीकांत और कमल हासन वाली मूवी डायरेक्ट करने वाला था, जब वो बात नहीं बन पाई तो उन्होंने कहा मैं एक्टिंग कर लेता हूं। कैथी टू नहीं बनानी है। लो... आर आर मार्टिन, मैंने कहा ना। फिर आएगी प्रेमलू टू और वेलकम टू द जंगल। वो वेलकम मूवी थी ना जो कि पता चल रहा था शेल्फ हो गई है। इसका भी बजट के इश्यूज हो रहे थे। फिर कास्ट ने अपनी डेट्स देनी बंद कर दी थी। बट अब ऐसा कह रहे हैं कि नई शूटिंग वूटिंग कंप्लीट हो गई है और अगले साल तुम्हें देखने को मिल जाएगी। तो ठीक है, वेट करेंगे हम, आ जाएगी जब देखेंगे। लेकिन उन्नीस मार्च को ही यश की टॉक्सिक के साथ क्लैश होने के लिए आ रही है धुरंदर का पार्ट टू जो कि अभी-अभी अनाउंस किया गया है। और टेक्निकली ये थोड़ा जल्दी हो जाएगा। मतलब मूवी अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है, तो ऐसा हो सकता है कि दे माइट एक्चुअली एंड अप डिलेयिंग इट। और अगर डिले होती है तो ये कहा जा रहा है कि जो इंडिपेंडेंस डे का वीकेंड है उसमें रिलीज कर सकते हैं वो लोग। लेकिन अगर तब रिलीज होती है, तो वो रनबीर कपूर और विक्की कौशल की संजय लीला भंसाली वाली लव एंड वार के साथ क्लैश होगी, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि शायद वो भी प्री पोन हो सकती है। बिकॉज रनबीर कपूर वांट्स कि उनकी रामायण और लव एंड वार के बीच में थोड़ा सा सिग्निफिकेंट गैप हो। बट यार रिलीज तो अगले साल ही होनी है। जो भी होगा, पता चल ही जाएगा। फिर मिलाप जावेरी साहब का एक और मास्टरपीस तेरा यार हूं मैं भी अगले साल रिलीज होगी। इसके बाद ओम राउत इज आल्सो मेकिंग ए कमबैक धनुष के साथ जो कि एपीजे अब्दुल कलाम साहब की बायोपिक बनाने का काम करेंगे। ये मूवी 2026 में ही आएगी। नाम है कलाम द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया। प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली मूवी अधीरा भी अगले साल ही रिलीज होनी है। रामगोपाल वर्मा भी अपनी नेक्स्ट मूवी जो मनोज वाजपेई के साथ बना रहे हैं पुलिस स्टेशन में भूत, ये भी अगले साल यानी है। इसकी शूटिंग वगैरह कंप्लीट हो चुकी है और मनोज बाजपेयी ने थोड़ा बहुत हाइप अप भी किया था कि हॉरर कॉमेडी और काफी वियर्ड टाइप की मूवी होगी जिसमें मनोज बाजपेयी ने डांस भी किया है। ये भी अगले साल रिलीज होगी अलॉन्ग विद प्रतीक गांधी की अगली मूवी जो वो हंसल मेहता के साथ ही बना रहे हैं। मतलब वो जो स्कैम वाला शो था ना उसकी टीम रियूनाइट हो रही है गांधी मूवी क
Comments
Post a Comment